अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिला स्थित बंजारी सीमेंट फैक्ट्री के समीप सड़क किनारे दौड़ लगा रहे दो छात्रों की एक हाईवा की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज गुरुवार की सुबह रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के समीप की है। घटना के बाद वाहन चालक हाईवा लेकर मौके से फरार हो गया। दोनों मृतक काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी डिहरा गांव के निवासी बताए जाते हैं, जो समहुता गांव में रहकर पढ़ाई करते थे।
दौड़ लगा रहे युवकों को हाईवा ने रौंदा
घटना के संदर्भ में मृतक रंजन कुमार के पिता हुलास सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे उनका पुत्र दौड़ने के लिए अपने दोस्त आशीष के साथ घर से निकला था, तभी बंजारी सीमेंट फैक्ट्री के समीप दोनों एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
हाईवा चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची रोहतास थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। इधर हादसे की सूचना मिलते हीं दोनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक मैट्रिक के छात्र थे और प्रतिदिन बिहार पुलिस व आर्मी की तैयारी के लिए सड़क किनारे दौड़ लगाते थे।
ये भी पढ़ें- सहरसा: सड़क किनारे लावारिस हालत में छात्र का शव मिलने से फैली सनसनी, रोज की तरह कोचिंग के लिए निकला था मृतक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


