रायपुर। राजधानी के भारत माता स्कूल के दो बच्चों की शनिवार को महानदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके साथ पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है.
भारत माता स्कूल के छात्र शनिवार को महासमुंद के सिरपुर में पिकनिक मनाने पहुंचे थे. भ्रमण के दौरान कुछ बच्चे समीप बहते महानदी में नहाने के लिए चले गए, जिसमें गहरे पानी में चले जाने की वजह से कक्षा नवमीं के दो छात्र अमन शुक्ला और खुशदीप संधु की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है. परिजनों को यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रदान की जाएगी.