बाराबंकी। नदी में नहाते समय तेज बहाव में फंस गई मवेशियों को बचाने के लिए उतरे दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों किशोरों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है.
यह ह्दय विदारक घटना जिले में शुक्रवार की दोपहर को हुई. मोहम्मद पुर खाला थाना क्षेत्र के तुरकौली गाँव के निवासी अमरिन्दर सिंह के बेटे 10 वर्षीय राज सिंह व 14 वर्षीय महेंद्र सिंह भैंस चराने के लिये गांव के पास स्थित नदी में गए थे. चरने के बाद नदी में पहुंची भैंस तेज बहाव में चले गए, जिसे लाने के लिए राज सिंह और महेंद्र सिंह नदी में उतरे और पैर फिसलने के बाद दोनों डूब गए. साथ में मवेशियों को चराने गए ग्रामीणों ने तत्काल अमरिन्दर सिंह को इसकी सूचना दी. मौके पर पंहुचे अमरिंदर के परिवार में कोहराम मच गया.
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सूचना पर पंहुची मोहम्मदपुर खाला की पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अग्रिम कार्यवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.