कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर की जीआरपी पुलिस ने 65 लाख रुपए कीमत के सोने आभूषण के साथ दो युवकों को रेलवे स्टेशन गिरफ्तार किया है. ये युवक शताब्दी एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जाने वाले थे. युवकों से जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही आयकर विभाग को भी मामले की सूचना दे दी है.

इसे भी पढ़ेः प्रधान आरक्षकों को चालानी कार्रवाई में गड़बड़ी करना पड़ा भारी, ऑटो चालकों की शिकायत पर SP ने किया निलंबित

दोनों युवक की पहचान रवि लालवानी और पावन रावत के रुप में हुई है. जो शहर के माधवगंज इलाके के रहने वाले हैं. दोनों युवक सोने की खेप को लेकर ललितपुर के किसी ज्वेलर्स के यहां जा रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर उन्हें प्लेटफार्म नंबर-1 से जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ेः पोकलेन मशीन में फंसा 12 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू टीम ने ऐसे निकाला बाहर, VIDEO देखकर दंग रह जाएंगे

बताया जा रहा है कि पकड़े जाने पर दोनों युवक इन आभूषणों से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके. ऐसे में उन्हें पूछताछ के लिए स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने लाया गया. दोनों युवकों ने खुद को एक ज्वेलर्स के यहां काम करने वाला बताया और यह आभूषण किसी दूसरे ज्वेलर्स के यहां ले जाने की बात स्वीकार की है.

इसे भी पढ़ेः मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक के साथ 3 दोस्तों ने किया अप्राकृतिक कृत्य, 1 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दो युवक सोने की बड़ी खेप लेकर शताब्दी एक्सप्रेस से झांसी की ओर जाने वाले हैं. हुलिए के आधार पर पिट्ठू बैग टांगे दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो बैग में 1800 ग्राम रेडीमेड सोने के आभूषण मिले. इनमें 8 सोने की चेन, नौ नेकलेस, 222 टॉप्स, 11 चूड़ी, आठ पेंडल 17 जेंट्स सोने की अंगूठी, 5 ब्रेसलेट, सहित अन्य सामान शामिल है.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में ठगों के खिलाफ STF की बड़ी कार्रवाई, शेयर मार्केट के नाम पर चल रहे करोड़ों के खेल का किया पर्दाफाश

खास बात यह है कि मुखबिर की इस टिप के लिए जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में यह ऑपरेशन चलाया गया था. जीआरपी ने आयकर विभाग और जीएसटी को इस बरामदगी के बारे में सूचना दे दी है. दोनों ज्वेलर्स को भी जांच के दायरे में रखा है.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, आदिवासी नेता एवं पूर्व विधायक BJP में हुए शामिल