लक्ष्मणगढ़. सेना का अधिकारी बनकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और 16500 रुपए बरामद किए हैं। दो आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे। एसएचओ अवतार सिंह गुर्जर ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि दो युवक एक कार में सवार होकर जालूकी से लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रहे हैं। दोनों युवक सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर ठगी करते हैं।

जवानों को फोटो लगा रखी थी
एसएचओ अवतार सिंह गुर्जर ने कस्बे के कफनवाडा मोड़ पर हनुमानजी के मंदिर के पास नाकाबंदी शुरू की। कुछ देर बाद एक तेज रफ्तार कार आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो कार में दो लड़के मिले। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो युवकों के पास 3 एंड्राइड मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड एवं 16500 रुपए मिले। युवकों के पास मिले मोबाइल चेक किए गए तो व्हाट्सएप और फेसबुक आईडी में भारतीय थल सेना के जवानों के फोटो लगी हुई। आरोपी हनान खान पुत्र हबीबी और सलाउद्दीन पुत्र दीनमोहम्मद निवासी थुन पुलिस थाना नगर भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे करते थे ठगी
आरोपी अपने व्हाट्सअप सहित अन्य सोशल साइट पर सेना के अधिकारियों के फोटो लगाकर सस्ते दामों में सामान बेचने का विज्ञापन लगाते। लोग सेना के अधिकारी होने के चलते विश्वास कर लेते और सामान खरीदने की एवज में एडवांस राशि आरोपियों को डाल देते थे। बाद में आरोपी अपने मोबाइल को बंद कर देते थे।