चंकी वाजपेयी, इंदौर: पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। कोकीन और अफीम जैसे मादक पदार्थों के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ की जा रही है जिससे आगे कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
इंदौर की तुकोगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोकीन और अफीम की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 95 ग्राम कोकीन और 1.5 किलो अफीम , एक मोटर साइकिल जब्त की है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत 7 लाख रुपये है।
युवक की हत्या से फैली सनसनीः घर से कचरा फेंकने निकला था, सुबह सड़क किनारे मिला शव
नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई
दरसअल, इंदौर शहर में नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति कोकीन और अफीम की तस्करी कर रहे हैं। जिस पर क्राइम ब्रांच और तुकोगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। युवकों की तलाशी के दौरान लाखों रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक