दिल्ली: थाना केशवपुरम क्षेत्र में रविवार दोपहर सीवर लाइन से सोना निकालने घुसे दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से शवों को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में शव रखवाए गए हैं.
मृतकों की पहचान 47 वर्षीय मोहम्मद सईद और 27 वर्षीय रवि के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले पांच वर्ष से सीवर से मेटल (धातु) निकालने का काम कर रहे थे. इसे बेचकर अपना गुजारा करते थे. पुलिस आशंका जता रही है जहरीली गैस की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:44 बजे एक फैक्ट्री के एक सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि लारेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र में दो लोग सीवर के मैनहोल में घुसे थे, जो काफी देर बाद भी बाहर नहीं आए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को सीवर लाइन में कोई हलचल नहीं मिली. इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को सीवर से बाहर निकाला. उनकी मौत हो चुकी थी.