रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। छतरपुर जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर टूटा है। जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है। शराब पीने से कुछ घंटे के अंतराल में ही एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई। पूरा मामला गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गुरसारी गांव की है।
क्षेत्र में जहरीली शराू बिकने और युवकों की मौत से नाराज ग्रामीण दोनों शवों को लेकर गढ़ीमलहरा थाने पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस से जहरीली शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। परिजनों ने दोनों युवाओं की मौत जहरीली शराब पीने से होने की आशंका जताई। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि छतरपुर में जहरीली शराब से मौत का कोई नया मामला नहीं है। जिले में आए दिन जहरीली शराब पीने से हुई मौत अखबार की सुर्खियां बनती रहती है। इसी साल फरवरी महीने में जहरीली शराब पीने के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। बावजूद इसके प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है। छतरपुर जिले में आज भी धड़ल्ले से जारी है शराब का अवैध कारोबार।