पुष्पेलश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। यहां कोयले से लदे हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साई भीड़ ने ट्रक-बस समेत आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया।   

READ MORE: शादीशुदा महिला से ‘इश्क’ पड़ा महंगा: पति को लगी अवैध संबंध की भनक, फिर प्रेमी को दी ऐसी मौत कि कांप उठेगा कलेजा  

घटना माडा थाना के बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी की है। इधर हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।बताया जा रहा है कि जिन वाहनों में आग लगाई वो अडानी की कोलमाइंस कंपनी के हैं। ये वाहन कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे।

READ MORE: 80 लाख की लूट का खुलासा: स्कूल बस का ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड, एंबुलेंस का इस्तेमाल कर दिया था वारदात को अंजाम

हादसा शुक्रवार को अमिलिया घाटी में हुआ। अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोल यार्ड की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H