Rohtas Accident: बिहार के रोहतास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक आपस में साढू बताए जा रहे हैं. हादसे के समय दोनों अपने ससुराल से वापस लौट रहे थे. इस बीच इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
ससुराल से वापल लौट रहे थे दोनों मृतक
हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मिथिलेश यादव (औरंगाबाद, बारुण थाना, रेरिया) और सुमित यादव (राजपुर थाना, दयालगंज) रिश्ते में साढ़ू थे. दोनों तिलौथू में अपनी ससुराल से सोमवार की रात खाना खाने के बाद वापस डेहरी ऑन सोन लौट रहे थे. मिथिलेश, जो पेशे से कार ड्राइवर था, डेहरी में किराए के मकान में रहता था.
परिजनों में शोक की लहर
बताया जा रहा है कि रात में ससुराल से खाना खाकर लौटते समय भेड़ि बिगहा के पास उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. परिजनों का अनुमान है कि यह वाहन स्कॉर्पियो हो सकता है, क्योंकि घटनास्थल पर स्कॉर्पियो के पार्ट्स मिले हैं. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा. वहीं, आगे की कार्रवाई में जुट गई. हादसे से परिवार में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें- Saharsa Criminal News : सहरसा में अपराधियों का तांडव: एक्साइज कॉलोनी में युवक को मारी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें