उमरिया/दतिया। मध्य प्रदेश में कल शनिवार को जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। उमरिया में दो तो वहीं दतिया जिले में एक युवक की जान चली गई। जबकि दो युवकों को गोताखोरों ने बचा लिया। अपनों को खोने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है।

उमरिया में दो लोगों की गई जान

उमरिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पहली घटना में इंदवार थानांतर्गत ग्राम सेजवाही निवासी प्रिंस पिता संतोष पटेल (30) की सोन नदी में डूबने से जान चली गई। वहीं दूसरी घटना मानपुर थानांतर्गत ग्राम कठौहा के तालब में अजय (30) पिता रामलाल बैगा डूब गया। 12 से ज्यादा घंटे गुजर जाने के बाद आज रविवार सुबह 10 बजे उसका शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, बचाने के चक्कर में गई दूसरे की जान

ये भी पढ़ें: नदी में डूबी हंसते खेलते परिवार की खुशियां: दो सगी बहनें समेत तीन बालिकाओं की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

दतिया में तीन युवक सिंध नदी में डूबे, एक की मौत, दो को बचाया

थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम पचेरा सिंध नदी घाट पर शनिवार देर शाम दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तीन युवक मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए। इस घटना में निखिल बघेल (18) निवासी सलामपुरा भिंड की मौत हो गई। जबकि स्थानीय गोताखोरों ने दो युवक राघवेंद्र बघेल, महेंद्र बघेल की जान बचा ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m