कर्नाटक के उडुपी जिले में पुलिस ने समुद्री सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजने के गंभीर आरोप में उत्तर प्रदेश के दो युवकों रोहित व संत्री को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं।
रोहित मालपे स्थित शिपयार्ड में इंसुलेटर के पद पर कार्यरत था। जबकि संत्री केरल के कोचीन शिपयार्ड में नौकरी करता था। दोनों पर आरोप है कि वे पिछले लगभग 18 महीनों से जहाज निर्माण, वेसल नंबर और अन्य गोपनीय तकनीकी सूचनाएं पाकिस्तान के फोन नंबरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ाव की जांच
सुरक्षा एजेंसियों को गतिविधियों की जानकारी इंटरसेप्टेड डेटा और साइबर फॉरेंसिक विश्लेषण के माध्यम से मिली। सूचना की पुष्टि होते ही तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया और उडुपी पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

