![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजय सूर्यवंशी, जशपुर. दनगरी वॉटरफॉल में बलरामपुर जिले की पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप की घटना का मुख्य आरोपी सद्दाम खान कुसमी वाला पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी बिहार के बेगूसराय में छिपा हुआ था. जहां से उसे लेकर पुलिस की टीम बगीचा ला रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-16.28.06-1024x576.jpg)
दरअसल, घटना पंडरा पाठ पुलिस चौकी अंतर्गत दनगरी वाटरफॉल की है. जहां 4 सितंबर को पड़ोसी जिले बलरामपुर के शंकरगढ़ इलाके से पीड़िता अपने 2 परिचित युवकों के साथ मोटरसाइकिल से घूमने आई थी. इसी दौरान परिचित युवकों ने पीड़िता युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ 376 डी का अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/BeFunky-design-2023-09-12T161117.914-1-1-1024x576.jpg)
इधर आदिवासी समाज इस घटना से आक्रोशित होकर आरोपियों को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बताकर उन्हें सत्ता के संरक्षण में बचाने का आरोप लगाने लगे. इस मामले को लेकर 2 दिन पहले जशपुर विधायक विनय भगत के निवास का भाजपाइयों ने घेराव भी किया. भाजपा आईटी सेल ने सोशल मीडिया पर रेप के आरोपी सद्दाम खान और विनय भगत की एक साथ वाली तस्वीर शेयर की थी. आरोपियों ने घटना के बाद मोबाइल बंद कर दिया था, जिसके कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार दूसरा आरोपी इम्तियाज भी पुलिस की पकड़ से ज्यादा दूर नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें