अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के चित्रकूट स्थित गोदावरी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल होकर जानकीकुंड अस्पताल में उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गया।
कोर्ट मैरिज के दौरान अदालत में हंगामा और मारपीटः वकीलों ने मामला कराया शांत, वीडियो वायरल
कार का पहिया सिर पर चढ़ गया
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार यश मिश्रा निवासी नरैनी उत्तर प्रदेश और हिमांशु सेन निवासी आरोग्यधाम जा रहे थे। तभी स्विफ्ट कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार का पहिया यश मिश्रा के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यश चित्रकूट स्थित आरोग्यधाम में रहकर गुरुकुल विद्यालय में पढ़ाई करता था।
MP में एक और संतोष वर्मा की करतूतः हिंदू देवी कामाख्या के बारे में की अभद्र पोस्ट, जिला कलेक्ट्रेट
दूसरे युवक की उपचार के दौरान मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके से भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को पकड़कर चित्रकूट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार भी खड़ी मिली। गंभीर रूप से घायल हिमांशु सेन को तत्काल जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दो युवकों की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
MP पुल हादसे में घायल देवेंद्र की मौतः भोपाल एम्स में तोड़ा दम, बहन की विदाई के बाद घर लौटने
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

