सुशील सलाम, कांकेर जिले के गोविंदपुर के पास नेशनल हाइवे 30 पर सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. और वन विभाग के रेंजर और उनका चालक गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांकेर की ओर से टिप्पर वाहन और बाइक माकड़ी की ओर जा रही थी तभी टिप्पर के सामने अचानक गाय आ गई जिसे बचाने के प्रयास में टिप्पर के चालक ने वाहन विपरीत दिशा में मोड़ दी जिससे उसे ओवरटेक कर रहे बाइक सवार चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सामने से आ रही वन विभाग की बोलेरो वाहन के चालक ने टिप्पर को अपनी ओर आता देख वाहन दूसरे छोर पर मोड़ने का प्रयास किया लेकिन वाहन टिप्पर के साइड से टकरा गई और उसमे सवार वन विभाग के रेंजर अशोक सोनवानी और उनके चालक को भी चोट आई है. जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. तो वहीं टिप्पर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.