इंदौर.  मॉडल की राह चलते स्कर्ट खींचकर भागे दो युवक सीसीटीवी में नजर आ गए हैं. पुलिस अब इनकी तलाश तेज कर दी है. मॉडल ने घटना के बाद पूरा वाकया इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया को शेयर किया है. मॉडल के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में इंदौर पुलिस ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मॉडल ने ट्वीट कर छेड़छाड़ की इस घटना और भद्दे कमेंट्स को शोशल मीडिया पर शेयर किए किया था. सोशल मीडिया में शेयर वीडियो में रोते हुए मॉडल ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में जानकारी दी है.

सुनिये क्या कहा इस मॉडल ने…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qNh8LZXOGJk[/embedyt]

जिस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मॉडल से पुलिस में शिकायत करने की अपील ट्वीट पर ही कि थी.

जिसके बाद मॉडल से इंदौर पुलिस ने संपर्क कर उसकी फरियाद सुनी और मौका मुआयना कर मॉडल का मेडिकल कराया. इसके बाद पुलिस ने मामले अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

युवती ने सोशल मीडिया पर लिखा

 

https://twitter.com/SharmaAakarshi/status/988161504707989504

”यह सब कुछ एक व्यस्त सड़क पर हुआ. किसी ने गुंडों को रोकने की कोशिश नहीं की. वो आसानी से भाग गए. मैं उनकी गाड़ी का नंबर भी नहीं देख पाई. मेरे दोस्त मुझे पास के कैफे में ले गए. ये 30 मिनट मेरे लिए काफी परेशान थे. मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. मेरे पास शब्द नहीं हैं.

मेरी मदद करने वाले एक अंकल ने कहा कि मेरे साथ यह सबकुछ इसलिए हुआ क्योंकि मैने स्कर्ट पहनी हुई थी. मुझे नहीं लगता कि मेरे स्कर्ट पहनने से किसी को मेरे साथ ऐसा करने का अधिकार मिल जाता है. मैने तय किया कि मैं यह सबकुछ दुनिया को बताऊंगी. जरा सोचिए, यदि यह व्यस्त सड़क ना होती, यदि एकांत सड़क होती तो. ज्यादातर लड़कियां इसके बारे में बात नहीं करतीं और इसी के कारण इनके हौंसले बढ़ जाते हैं.