पटना। जिले के आईआईटी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दो युवकों ने नाबालिग को घर से ले जाकर दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के परिजनों ने आईआईटी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
पुलिस ने लड़की के पिता के आदेवन पर दो आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहटा के लई गांव निवासी बुधन महतो के 20 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरा आरोपी लई गांव निवासी भुनेश्वर नट का पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है। जो की अभी फरार हैं। इधर घटना को लेकर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए पटना भेजा है। साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी कर रही है।
रेल थाना बिहटा को सौंपा मामला
इस संबंध में आईआईटी थाना के थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि, पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए यह बतया है कि उसकी बेटी को दो युवक बहला-फुसला कर कल शाम को ले गए थे। बिहटा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बीते एक बजे के रात को मुख्य आरोपी करण कुमार ने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है। हालांकि जांच की गई तो पत्ता चला की घटनास्थल रेलवे ओवर ब्रिज के फुटओवर ब्रिज पर का हैं। इसके बाद मामले को रेलवे राजकीय रेल थाना बिहटा को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव पुलिस ने किया बरामद, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें