चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात भीषण सड़क हादसे में 2 परिवार के चिराग बुझ गए। दोनों युवक दोस्त की बहन की सगाई पार्टी से लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे के बाद परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच कर कार्रवाई की बात कही। वहीं इस दुख की घड़ी में परिवार ने बच्चों के अंग दान करने का निर्णय लेकर एक अनूठी मिसाल पेश की।

सगाई पार्टी में शामिल होने गए थे

दरअसल, शहर के मध्य में मरीमाता पर रहने वाले दो परिवारों के बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ सगाई की पार्टी में शिरकत करने गए थे। रात करीब 12 से 1 के बीच में स्टार चौराहे के नजदीक अचानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें अंश और बिट्टू की मौत हो गई। उसी पार्टी में शामिल होने पहुंची अंश की बहन ने आरोप लगाए कि वह हादसे से कुछ कदमों की दूरी पर थी। जब वहां पर पहुंची तो देखा कि दोनों अचेत अवस्था में हैं।

मृतक की बहन ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक की बहन वैष्णवी ने बताया कि भाइयों को नजदीक के कोकिला बेन हॉस्पिटल लेकर पहुंची। लेकिन काफी देर तक दोनों घायलों को बाहर रखा गया, फिर स्ट्रेचर लाया गया। इसके बाद इलाज में भी देरी की गई। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। उसके बाद मौके पर एसीपी नरेंद्र रावत समेत पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और परिवार से बातचीत कर शव के साथ एमवाय रवाना किया गया। 

परिजनों ने अंगदान का लिया फैसला

SI सोमनाथ मौर्य ने बताया कि जो भी आरोप है उसकी जांच की जाएगी। वहीं, परिवार ने इस कठिन घड़ी में भी बच्चों के अंग दान करने का फैसला लिया। बच्चों की आंखें सामाजिक संगठन के माध्यम से दान की गई जिससे जरुरतमंद लोगों की आखों की रोशनी मिल सकेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m