
Ghazipur Double Murder: यूपी के गाजीपुर जिले में दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव का है. दोनों का शव गांव के बाहर मलदहिया बगीचे में मिला है, जबकि दोनों युवक सैदपुर थाना क्षेत्र के चिलौनाकला रामपुर के रहने वाले थे. एक युवक के माथे पर गोली लगने का निशान है. वहीं, दूसरे युवक को कनपटी के पास सटाकर गोली मारी गई है.
ग्रामीण और पुलिस के बीच नोकझोंक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी, इसी दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोक लिया. इस बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में काफी देरतक नोकझोंक हुई. हालांकी पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.
हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
दोनों युवकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग सिंह (29) के रूप में हुई है. शुक्रवार दोपहर में एक युवक बगीचे में गया तो उसे दो शव दिखे. युवक ने गांव वालों को इसके बारे में बताया, जिसके बाद इलाके में डबल मर्डर की बात आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. युवकों के हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
दो युवकों ने किया था अमन और अनुराग का पीछा
गांव के ही एक युवक ने बताया कि, उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी में एक बाइक पर अमन और अनुराग के साथ एक युवक जाते हुए दिखा था. थोड़ी दूर जाने के बाद एक बाइक पर दो युवक और पीछे जाते हुए. पुलिस मृतकों के कॉल डिटेल खंगाल रही है. वहीं मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति पहुंचे औऱ उन्होंने परिजनों से बातचीत की. परिजनों ने मामले को सीएम तक पहुंचाने की मांग की है. दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि, सैदपुर के उचौरी गांव में दो युवकों का शव मिला है. मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कड़ी आपत्ती जताई है. अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘गाजीपुर में दबंगों ने दिन दहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या zero tolerance…..’
ये भी पढ़ें- बकरी के लिए इंसान की बलिः छोटी सी बात को लेकर युवक का कत्ल, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें