वीरेंद्र गहवाई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के खमतराई मुरूम खदान क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। आपसी रंजिश के चलते दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है। वहीं वारदात को अंजाम देकर फरार हुए 4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक, मुरूम खदान खमतराई में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गाली-गलौच शुरू हो गई, उसके बाद एक पक्ष के युवक ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर दूसरे पक्ष के एक युवक को ताबड़तोड़ चाकू मार दिया। आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए युवक पर भी चाकू से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सिम्स लेकर गई, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया
एएसपी बिलासपुर उदयन बेहार ने बताया कि थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर महामाया आईटीआई के पीछे दो पक्षों के बीच वाद-विवाद होने से श्रवण साहू और उनके दो साथियों को दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने चाकू मार कर घायल कर दिया है। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है। अभी तक पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
एएसपी उदयन बेहार ने कहा कि इस घटना में जितने भी लोग संलिप्त होंगे, उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। विगत समय से ही अभी वर्तमान में पिछले दो दिनों में सरकंडा थाना क्षेत्र से लगभग 20 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। इस तरह की कठोर कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें