बिलासपुर। बिलासपुर शहर में पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा-पट्टी लिख रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2 मोबाइल, 2 लाख की सट्टा-पट्टी और 12 हजार नकद जब्त किया है। सनराइज़ हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह सट्टा चल रहा था.
मामला शहर के महाराणा प्रताप चौक के पास का है. सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यस तिलवानी और प्रवीण मंगलानी नामक व्यक्ति सनराइज हैदराबाद एवं राजस्थान रॉयल के बीच चल रहे आईपीएल 20-20 मैच में मोबाइल एवं पर्ची में रुपए पैसे का सट्टा-पट्टी लिख रहे थे। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड मारी. इस मामले में दो व्यक्ति मोबाइल एवं कागज में अंको से सट्टा-पट्टी लिख रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें : रौशन हुई अंधेरी दुनिया: दोनों आंखों में हो गया था मोतियाबिंद, नेत्र विभाग में सफल ऑपरेशन से दिव्यांग को मिली नई रोशनी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक