स्पोर्ट्स डेस्क. भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर लगातार चौथी बार विश्वकप के फाइनल जगह बनाई है. जिसके बाद अब टीम इंडिया फाइनल में इंग्लैंड के साथ भिडेंगी. फाइनल से पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जूम वीडियो कॉल पर अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल, राजवर्धन हंगारगेकर और कौशल ताम्बे से बात की और उन्हें जीत का मंत्र दिया है.

इसके साथ ही विराट ने भारतीय जूनियर खिलाड़ियों को बताया कि अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में खेलने का क्या मतलब है, जो इंग्लैंड का सामना करेगी. 2016 से यह भारत का लगातार चौथा फाइनल होगा. यह तो साफ नहीं है कि कोहली से अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से बात करने का अनुरोध बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया था या फिर एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने लेकिन कोहली ने इस सत्र में सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया है.

इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन

वहीं, राजवर्धन हंगारगेकर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर लिखा कि विराट कोहली भईया आपके साथ बातचीत करना बहुत अच्छा था. जीवन और क्रिकेट के बारे में आपसे कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं, जो हमें आने वाले दिनों में बेहतर होने में मदद करेंगी. वहीं कौशल ताम्बे ने लिखा, फाइनल से पहले गोट (विराट कोहली) से कुछ महत्वपूर्ण टिप्स. टीम के मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर भी इसमें मौजूद थे.