स्पोर्ट्स डेस्क– अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। भारत ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। और चौथी बार टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बन गई।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया बना। जहां कंगारुओं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम, भारतीय टीम के सामने एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सकी। पूरी कंगारुओं की टीम 47.2 ओवर में ही 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेरलो ने जरूर 76 रन बनाए। लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सकी।
इंडियन गेंदबाजों का शानदार खेल
भारतीय गेंदबाजों ने फाइनल मुकाबले में भी अपने लय को बरकरार रखा। और शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। टीम के सभी गेंदबाजों ने एकजुट प्रदर्शन किया। इंडियन गेंदबाजों में पोरेल, शिवा सिंह, नागरकोटि और रॉय ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि शिवम मावी ने 1 विकेट अपने नाम किया।
इंडियन बल्लेबाजी
वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया के सामने 217 रन का टारगेट था। पूरे टूर्नामेंट में इंडियन बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है। जिसको देखते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों से पूरी उम्मीद थी कि इस छोटे टारगेट को इंडियन युवा बल्लेबाज आसानी से हासिल कर लेंगे। टीम इंडिया के बल्लेबाजों में मनजोत कालरा ने शानदार नाबाद 101 रन की पारी खेली। तो वहीं हार्विक देसाई ने शानदार नाबाद 47 रन बनाए। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 29 रन और शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
इंडियन बल्लेबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। इंडियन बल्लेबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, मैच में कंगारू गेंदबाज 2 विकेट ही ले सके। 1 विकेट शदरलैंड को तो वहीं 1 विकेट उप्पल को मिला।
मैन ऑफ द मैच
फाइनल मुकाबले में शानदर बल्लेबाजी करने वाले मनजोत कालरा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मनजोत कालरा ने 102 गेंद में 101 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 3 सिक्सर उड़ाए।
शुभमन गिल मैन ऑफ द टूर्नामेंट
पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। गिल ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है।
चौथी बार बने वर्ल्ड चैंपियन
भारतीय टीम चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी है। पहली बार टीम इंडिया ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में खिताब जीता, दूसरी बार साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियन बने, तीसरी बार साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता और अब चौथी बार पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ये कमाल किया है। जिस टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं।