![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है. बारिश से बाधित इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत को DLS नियम के हिसाब से भारत को 38 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य दिया गया था. जिसे भारत ने मात्र 21.3 ओवर में ही 104 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली.
श्रीलंका की बल्लेबाजी हुई फेल
खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. टीम ने 47 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. श्रीलंका का स्कोर जब 33 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन था. इसके बाद बारिश आ गई. इस कारण खेल घंटों तक रूका रहा. इसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो इसे 38-38 ओवर का कर दिया गया. श्रीलंका की ओर से 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. 10वें नंबर के बल्लेबाज यासिरो रोड्रिगो ने सबसे अधिक नाबाद 19 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए स्पिनर विकी ओस्टवाल और कौशल तांबे ने कुल 5 विकेट लिए.
आसानी से मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम ने 8 रन पर पहला विकेट खोया. इसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी 56 और शेख रशीद ने 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 8वीं बार चैंपियन बना दिया .