स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका में जारी अंडर-19 महिला विश्व कप का पहला सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. आज भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिताबी मैच से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शेफाली वर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम से मुलाकात की. नीरज ने खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रोत्साहित किया और उनसे कभी न हार मानने का गुरूमंत्र दिया.

इस मौके पर टीम की कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली ने भी खिलाड़ियों से बात की. उन्होंने सीनियर महिला टीम के साथ अपने अनुभवों को साझा किया. 19 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम के साथी खिलाड़ियों को दबाव से निपटने का तरीका भी बताया. कप्तान शेफाली ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल का आनंद लो और खुद पर विश्वास रखो. मत सोचो कि यह फाइनल मैच है. सिर्फ अपना 100 प्रतिशत दो और यदि तुम खेल का आनंद लेते हुए फाइनल खेलते हो, तो यह अच्छा होगा. मैच भी उसी तरह से जाएगा.

इसे भी पढ़ें – अंडर19 महिला टी20 विश्वकप : खूब बरसा शेफाली और श्वेता का बल्ला, भारत ने UAE को 122 रन से रौंदा…

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर नीरज और खिलाडियों की फोटो तथा वीडियो साझा किया. इसमें नीरज महिला खिलाडियों से बातचीत करके उनका उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं. भारतीय महिला खिलाड़ी भी नीरज से मिलकर खुश दिखाई दे रही हैं. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज भी अपने 2023 के लक्ष्य पूरा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. ट्रैक एंड फील्ड में भारत का यह पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है. भाला फेंक खिलाड़ी नीरज का अगला लक्ष्य 90 मीटर को पार करना हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक