एंटिगुआ। आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 111 रनों पर धराशाई कर दिया. अब भारत को सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से टक्कर के लिए 112 रनों की दरकार है.

भारत ने एंटीगुआ में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैदान में बल्लेबाजी करने उतरने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी के माकूल पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत थी, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों में न तो वह इच्छाशक्ति दिखी और न ही वह गुणवत्ता.

बांग्लादेशी बल्लेबाज खराब शॉट सलेक्शन और अपनी ही गलती से विकेट गंवाते चले गए. अगर आठवें विकेट के लिए अगर 50 रनों की साझेदारी नहीं होती तो बांग्लादेश के लिए सौ का आंकड़ा पार करना मुश्किल हो जाता. जवाब देने के लिए उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. बिना खाता खोले भारतीय ओपनर हारुन सिंह आउट होकर पेवेलियन लौट गए हैं.