दिल्ली. आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है. आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ी संक्रमित हो गए. सभी खिलाड़ियाें की सुरक्षा और देश में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच टी20 लीग को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है. अब इसके बाकी बचे मैचों को कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है.

अब ऐसी खबरें मिल रही है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को बीसीसीआई UAE में कराने की तैयारी में है. सितंबर महीने में आयोजित किए जा सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि सितंबर से लेकर नवंबर के बीच भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो सकती है. गौरतलब है कि आईपीएल-2021 सीजन 29 मैच के बाद स्‍थगित हुआ है. अगर आईपीएल 2021 के मैच फिर से आयोजित होते हैं, बांकी बचे 31 मुकाबले होंगे.

इसे भी पढ़ें- गोवा में हो रही टीवी शो की शूटिंग, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने किया विरोध, VIDEO VIRAL

सितंबर में दोबारा टूर्नामेंट शुरू होते हैं तो इसके मायने यह है कि भारतीय खिलाड़‍ियों को टी-20 विश्‍व कप से पहले अभ्‍यास मिल जाएगा. इस साल टी-20 विश्‍व कप 18 अक्‍टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होगा. ऐसे में BCCI के पास आईपीएल 2021 सीजन पूरा करने के लिए एक महीने से भी कम समय होगा. यही कारण है कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बाकी मैच भारत में न कराकर UAE में कराने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें- बंगाल हिंसा पर एक्ट्रेस Payal Rohtagi का फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर कहा…

साथ ही यह भी ध्यान देने वाली बात है कि भारत टी-20 विश्‍व कप का आयोजन करना चाहता है, लेकिन देश के कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अब आईसीसी को एक बार फिर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि ऐसे हालात में भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन कैसे संभव हो सकेगा और वह अब इस टूर्नामेंट आयोजन किस देश में करें.