मुंबई। भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूनाईटेड अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला आयोजन 14 नवंबर को खत्म होगा. इस संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ होने वाली आगामी बैठक में सूचित कर देगी.

जानकारी के अनुसार, यूएई में आबू धाबी, शारजाह और दुबई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच होंगे, वहीं ओमान में क्वालिफाइर होगा. बीसीसीआई भारत में ही प्रतियोगिता का आयोजन करना चाहती थी, लेकिन भारत सरकार से किसी तरह की कर में छूट नहीं मिलने और आईपीएल को स्थगित किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भारत आने को लेकर ऊहापोह की स्थिति को देखते हुए यूएई में प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है.

कुछ हफ्ते पहले राज्य क्रिकेट बोर्ड के साथ हुई वर्चुअल बैठक में बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने बताया था कि यूएई में प्रतियोगिता आयोजित करने पर कुल आय में से 41 प्रतिशत रकम बचा लेगी. वहीं भारत में प्रतियोगिता आयोजित करने पर बोर्ड को कर के तौर पर बड़ी रकम देनी पड़ेगी. इसके पहले भी 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के समय किसी प्रकार की कर में छूट नहीं मिली थी.