10 retired outs and 8 ducks: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए इसे अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। बीते शनिवार 10 मई को थाईलैंड में आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान कतर और यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के बीच कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

बता दें कि इस मैच में 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाने के दौरान यूएई की 10 बैटर रिटायर्ड आउट हुईं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है। बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की कप्तान ईशा ओझा और तीर्था सतीश ने पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 192 रन जोड़े। इसके बाद सभी रिटायर्ड आउट हुईं। ईशा ने 55 गेंद में 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 113 रन बनाए, जबकि तीर्था ने 42 गेंदों में 74 रन बनाए। दोनों ने 192 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद यूएई ने पारी समाप्त करने का फैसला किया।

महिला टी20I में पहली बार हुआ ऐसा

गौरतलब है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है, इसलिए ईशा और तीर्था और आठ अन्य बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गईं। फिर यूएई ने कतर को 11.1 ओवर में सिर्फ 29 रन पर आउट कर दिया और 163 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। यह मैच सिर्फ 27.1 ओवर तक चला, जिसमें रिकॉर्ड 15 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुईं, जो किसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक बार हुआ है।

यूएई के दिये 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कतर की टीम के 20 रन बनाने वाली रिप्जा बानो इमैनुएल रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छूने वाली एकमात्र बल्लेबाज रहीं। कतर के 7 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए। इस तरह मैच में कुल 15 खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। नतीजतन यूएई की टीम ने 163 रनों के विशाल अंतर से यह मैच जीता।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H