Expansive Booking of Uber Cab News: लोग अक्सर कैब बुक करके ऑफिस या अन्य जगहों पर जाते हैं, लेकिन उनके यात्रा के अनुभव कभी अच्छे तो कभी कड़वे होते हैं. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला तब सामने आया जब एक शख्स उबर कैब बुक करने जा रहा था, उसे पता ही नहीं चल रहा था कि उसके लिए कितने पैसे चुकाने हैं. घर पहुंचे तो पता चला कि 32 लाख रुपए का बिल महज पंद्रह मिनट की सवारी का आया है.

सिर्फ छह किलोमीटर का सफर
दरअसल, यह मामला ब्रिटेन के मैनचेस्टर का है. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक शख्स ने अपनी लोकेशन से सिर्फ छह किलोमीटर का ट्रिप बुक किया था, जिसका बिल करीब 921 रुपये आना चाहिए था, लेकिन अगले दिन जब वह उठा तो पता चला कि उबर ने एक कोशिश की थी. उसके खाते से 32 लाख रुपये काट लिए.

पंद्रह मिनट की कैब के लिए 32 लाख
करीब छह किलोमीटर और महज पंद्रह मिनट की कैब का 32 लाख रुपये का बिल उनके सामने आने पर उन्हें गुस्सा आ गया. जब उन्होंने उबर से संपर्क किया और इसके बारे में पूछा तो पता चला कि उन्होंने बीन नाम के दूसरे देश का ड्रॉप लोकेशन डाल दिया था, जो वहां से 16 हजार किलोमीटर की दूरी पर था, लेकिन गनीमत रही कि उसके खाते में इतने पैसे नहीं थे, वरना नुकसान हो जाता.

आदमी ने बहुत पी रखी थी और..
फिलहाल इस मामले को कंपनी ने सुलझा लिया है। कई रिपोर्टों में यह भी उल्लेख किया गया है कि उस दिन वह व्यक्ति भारी शराब पी रहा था और उसे पता नहीं था कि क्या हुआ था. ऐसा भी हो सकता है कि उसकी ओर से कोई गलती हुई हो. फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus