नई दिल्ली. धौलाकुआं इलाके में उबर कैब चालक ने ब्रिटिश महिला के सामने अश्लील हरकत की. पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी कर डाली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उबर कैब कंपनी के प्रवक्ता ने इस बाबत टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
23 वर्षीय पीड़िता लंदन की रहने वाली है और पेशे से वकील है. वह अपने पुरुष मित्र के साथ एक हफ्ते पहले भारत आई थी. वह फरवरी तक भारत के विभिन्न इलाकों में घूमने की तैयारी में थी और अपने मित्र के साथ उदयपुर गई थी. शुक्रवार देर रात वह जयपुर से वाया विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरी.
बाहर आने पर पीड़िता के पुरुष मित्र ने मोबाइल से उबर कैब बुक की. दोनों कैब में सवार होकर दक्षिण दिल्ली में स्थित फाइव स्टार होटल के लिए रवाना हुए. जब वह धौलाकुआं से सटे सिग्नल इंक्लेव के पास पहुंचे तो पीड़िता ने देखा कि कैब चालक अश्लील हरकत कर रहा है. इस पर पीड़िता और उसके मित्र ने विरोध जताया, लेकिन चालक ने उन्हें धमकी भी दी. युवती ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी माखन लाल निवासी लालगंज तहसील प्रतापगढ़ को दबोच लिया. वह छह माह से कैब को कम्पनी में पंजीकृत कराकर चला रहा था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- कुसुम लोहा फैक्ट्री हादसे में साइलो के नीचे दबे इंजीनियर और 2 मजदूरों का शव बरामद, परिजनों ने पीएम कराने से किया इनकार, सरकार से की 50 लाख मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग…
- HBD : लगातार फ्लॉप हो रही थी Fatima Sana Shaikh की फिल्में, फिर लिया था बड़ा फैसला, लेकिन एक फिल्म ने रातोंरात बनाया था स्टार …
- विधायक की प्रताड़ना से तंग किसान परिवार ने मांगी इच्छा मृत्युः पुश्तैनी जमीन पर कब्जा का विवाद मामला
- Personal Loan Interest Rates: EMI पर ब्याद दर को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए इंट्रेस्ट पर RBI से बैंकों को क्या निर्देश मिला…
- कांग्रेस की बैठक में उठा हिंदुत्व का मुद्दा: आरिफ मसूद बोले- बीजेपी ‘हिंदू धर्म’ की ठेकेदार नहीं, नेताओं को दी ये सलाह