दिल्ली. व्यस्त जिंदगी में लोगो के पास कम होते समय को नई तकनीकों ने कई प्रकार से पूरा किया है जिसका एक उदहारण है फोन का बटन दबाते ही बाहर से खाना मंगा लेना। आजकल ऐसे कितने ऍप मौजूद हैं जिनसे खाना मंगाना बहुत आसान हो गया है।

हालांकि, बाहर से खाना मंगाने में कुछ दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ता है जैसे खाने की डिलीवरी देर से होना, गलत आर्डर आ जाना, ठंडा और बासी खाना या खाने की पैकिंग में कमी इनमें से कुछ भी आप के साथ हो सकता है। लेकिन हाल ही में ऊबर द्वारा शुरू की गयी खाने की डिलीवरी ‘ऊबर ईट्स’ ने जो किया वैसा किसी के साथ न हो ये ही कहना बेहतर होगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के लियो नाम के व्यक्ति ने जापानी रेस्टोरैंट से खाने का आर्डर किया। खाने का आर्डर ऊबर ईट्स से आया और लियो ने पैसे देकर खाना ले लिया। अपने कमरे में जाकर जब लियो ने पैक खाने को खोला तो ऊपर से सफेद कपडा दिखा।लियो के मुताबिक उन्हें लगा कि ये कोई फैंसी नैपकिन है। जब पूरी तरह पैकिंग खोली तो अंदर गंदी अंडरवियर निकली।

लियो के अनुसार, उसने अंडरवियर उसी डब्बे में डालकर ऊबर, जापानी रेस्टेरॉन्ट और पुलिस को फोन मिलाया। सभी ने इस बात कि हैरानी जताई और कहा कि इस मामले में वो कुछ नहीं कर सकते।

रिपोर्ट के अनुसार ऊबर के प्रवक्ता ने कहा कि, जो कुछ भी हुआ वो गलत है।हम उनलोग तक पहुंचने कि कोशिश कर रहे हैं जो इस आर्डर के लिए जिम्मेदार हैं और इसकी जांच की जाएगी।