मुंबई. टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर ने भारत में पहली बार उबर बोट को लॉन्च किया है. उबर भारत की औद्योगिक नगरी मुंबई में बोट सर्विस की शुरुआत करेगी. उबर की ये स्पीडबोट सर्विस होगी और इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2019 से होगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव्स, और गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा तक स्पीडबोट की बुकिंग उबर एप्स के जरिए की जा सकेगी. रिस्पांस को देखते हुए आने वाले वक्त में मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की सेवाओं को शुरू किया जाएगा.
उबर ने बताया है कि 6 से 8 सीटर स्पीड बोट की बुकिंग के लिए 5700 रुपये देने होंगे. 10 सीटर से ज्यादा की स्पीड बोट की बुकिंग के लिए 9500 रुपये देने होंगे. उबर की यह सर्विस सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी. इसके साथ ही दुनिया में मुंबई दूसरा शहर बन गया है, जहां उबर बोट की सेवा शुरू होगी.
उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई से नवी मुंबई पहुंचने के लिए भी वॉटर ट्रांसपोर्ट का भविष्य में इस्तेमाल होगा. नए बने डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल के जरिए बोट सर्विस शुरू की जाएगी. मुंबई के आसपास के इलाकों में भी वाटर ट्रांसपोर्ट से पहुंचने की सेवा शुरू होगी.