मुंबई। अपनी मरती हुई राजनीति को लाइफलाइन देने ठाकरे परिवार के दो चचेरे भाई उद्धार और राज दशकों बाद एक हो सकते हैं। ‘मरता क्या न करता’ कहावत को चरितार्थ करते हुए जल्द दोनों की पार्टी अलायन्स कर सकती हैं। बता दें कि, राज ठाकरे(Raj Thakre) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) की मराठी वोटों में हिस्सेदारी का खामियाजा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thakre) की शिवसेना कई बार भुगत चुकी है। मराठी वोटो के विभाजन की वजह से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) को खासकर विधानसभा चुनाव 2024 में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। इससे सबक लेते हुए यूबीटी मनपा चुनावों से पहले मनसे के साथ वोटों का विभाजन रोकने के प्रयासों में जुट गई है।
‘पाकिस्तान से सिर्फ PoK खाली करने पर होगी बात, तीसरे देश का दखल मंजूर नहीं’, MEA ने दोहराते हुए कहा- ‘सिंधु जल समझौता स्थगित रहेगा…’
राज ठाकरे को लेना है फैसला
इस गठबंधन को लेकर यूबीटी प्रवक्ता, विधायक व विभाग प्रमुख एडवोकेट अनिल परब ने बड़ा बयान दिया है। परब ने कहा है कि उद्धव पिछले सब विवाद भूलने को तैयार हैं। लेकिन यूबीटी से मनसे के गठबंधन पर राज को फैसला लेना है।
भारत में घुसने की फिराक में 37 आतंकी : SSB ने तैनात किए 1500+ जवान, पुलिस बोली- ’24 घंटे चल रही पेट्रोलिंग’
‘चर्चा के दरवाजे हमने कभी बंद नहीं किए’
एडवोकेट अनिल परब ने कहा कि, ‘मराठी लोगों की इच्छा के अनुरूप दोनों ठाकरे एक साथ आ जाएंगे, इसके लिए हम सकारात्मक हैं। चर्चा के दरवाजे हमने कभी बंद नहीं किए। दोनों प्रमुख नेता मिलेंगे, चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे। परब ने यह भी कहा कि दोनों सेनाओं में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो निर्णय लेगा उसके अनुसार हम आगे बढ़ेंगे।’
परब ने आगे कहा कि, ‘मैं एक छोटा सा नेता हूं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, दोनों नेता बैठकर निर्णय लेंगे। उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि हम सभी विवादों को दरकिनार कर एक साथ आने को तैयार हैं। अब राज ठाकरे को फैसला करना है कि वह हमारे साथ आना चाहते हैं या नहीं? महाराष्ट्र के हित में उन्हें निर्णय लेना है। हम चर्चा के लिए तैयार हैं।’
ऑपरेशन सिंदूर : भारत का पक्ष रखने UAE पहुंचा भारत का डेलिगेशन, अबु धाबी ने कहा- ‘आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ, साथ मिलकर काम करने के लिए संकल्पित’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक