Uchchipillaiyar Ganesh Temple: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली (त्रिची) शहर की पहाड़ी पर स्थित उच्चिपिल्लैयार गणेश मंदिर दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध प्राचीन गणपति स्थलों में गिना जाता है. यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 273 फीट ऊंची चट्टान पर बना है और यहां पहुंचने के लिए 400 से अधिक सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.
मान्यता है कि यही वह स्थान है जहां भगवान गणेश ने रावण से शिवलिंग छीनकर रखा था. स्थानीय परंपरा के अनुसार, इस कारण से गणेश यहां उच्चिपिल्लैयार यानी ऊंचाई पर विराजमान गणेश के रूप में पूजे जाते हैं. भक्तों का विश्वास है कि यहां पूजा करने से जीवन में अड़चनें दूर होती हैं और नई ऊर्जा का संचार होता है.
Also Read This: गडकरी बोले- धर्म के काम से मंत्री-नेताओं को दूर रखें: जहां घुसते हैं, आग लगाते हैं; कहा – “जो अच्छा मूर्ख बनाता उतना अच्छा नेता…”

Uchchipillaiyar Ganesh Temple
मंदिर से पूरे त्रिची शहर का विहंगम दृश्य दिखाई देता है, जो भक्तों को धार्मिक अनुभव के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी एहसास कराता है. गणेश चतुर्थी पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और मंदिर परिसर में विशेष आयोजन किए जाते हैं.
कैसे पहुंचे (Uchchipillaiyar Ganesh Temple)
त्रिची, चेन्नई से लगभग 330 किलोमीटर दूर है. त्रिची रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों ही शहर के भीतर स्थित हैं और वहां से मंदिर तक ऑटो और टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं.
Also Read This: ‘तुम BJP जॉइन कर लो..’, मुसलमान शख्स को सीएम हिमंता ने दी सलाह, लिखा-सबका भला भाजपा से जुड़ने में
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें