जशपुर. छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव और कुनकुरी विधयाक यूडी मिंज ने जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे को पत्र लिखकर जल संसाधन विभाग के ईई विवेक जामनिक का ट्रांसफर किए जाने की मांग की है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि विवेक जामनिक अपनी बीमारी का बहाना कर आए दिन मुख्यालय से बाहर रहता है.
यूडी मिंज का आरोप है कि जल संसाधन विभाग जशपुर के ईई विवेक जामनिक की जब से जिले में पदस्थापना हुई है, तब से नहरों की दुर्दशा देखी जा रही है. न तो नहरों की साफ-सफाई हो रही है और न ही टूटे हुए नहरों की रिपेयरिंग की जा रही है. इनकी निष्क्रियता के कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके कारण यहां के हजारों किसानों को पानी की समस्या के से जूझना पड़ रहा है. साथ ही किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचने से उनका खेत बंजर हो जा रहा है.
बता दें कि किसानों ने पानी की समस्या और विभाग की लापरवाही की वजह से एनएच 43 पर चक्काजाम कर दिया था. कुनकुरी SDM के आश्वासन के बाद चक्काजाम हटाया गया. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. आश्वासन के बाद भी जब उनके खेतों में पानी नहीं पहुंचा और नहर का कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक यूडी मिंज को बुलाकर अपनी समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद विधयाक ने 16 किलोमीटर घूमकर ग्रामीणों के साथ स्थिति का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने पाया कि नहरों का साफ-सफाई नहीं होने की वजह से किसानों को नुकसान हुआ है.
जिसके बाद कुनकुरी विधयाक ने विभाग के सेकेट्री को किसानों की समस्या से अवगत कराया और जल संसाधन विभाग के ईई विवेक जामनिक को भी फटकार लगाई. विधायक की फटकार के बाद नहरों की सफाई का कार्य शुरू हो सका.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें