Udaipur Loksabha Election 2024: उदयपुर. निर्वाचन आयोग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए शुरू की गई होम वोटिंग सुविधा का लाभ उदयपुर संसदीय क्षेत्र के 3152 मतदाता उठाएंगे. चिन्हित मतदाताओं से वोटिंग कराने के लिए पहले चरण में 14 से 21 अप्रेल तक टीमें घर-घर जाएंगी.
पहली विजिट में अनुपस्थित मतदाताओं का दूसरे चरण 22 से 23 अप्रेल में मतदान कराया जाएगा. दोनों बार अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित मतदाता मतदान से वंचित रहेंगे.भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग सुविधा प्रदान की है.
मावली-वल्लभनगर में 1101 मतदाता करेंगे होम वोटिंग
चित्तौडगढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल उदयपुर जिले के मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रों में 1101 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांजजनों को होम वोटिंग का लाभ मिलेगा. इसमें मावली में कुल 404 में से 334 वरिष्ठ नागरिक व 70 दिव्यांगजन तथा वल्लभनगर में कुल 697 में से 605 वरिष्ठ नागरिक व 92 दिव्यांगजन शामिल हैं.
होम वोटिंग के लिए 70 टीमें गठित
उदयपुर जिले में होम वोटिंग को लेकर कुल 70 टीमों का गठन किया गया है. इमसें गोगुन्दा के लिए 5, झाडोल के लिए 9, खेरवाड़ा में 12, उदयपुर ग्रामीण में 5, उदयपुर में 8, मावली में 10, वल्लभनगर में 14 तथा सलूम्बर में 7 टीमें बनाई गई हैं. आसपुर और धरियावाद में होम वोटिंग को लेकर टीमों का गठन संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से किया गया है. ये टीमें होम वोटिंग पूर्ण कराकर मत पेटियां उदयपुर आरओ को भिजवाएंगी. होम वोटिंग के लिए जाने वाली टीमों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर तथा सुरक्षाकर्मी शामिल रहेंगे. उदयपुर संसदीय क्षेत्र में आसपुर क्षेत्र में कुल 424 मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा मिलेगी. इसमें 365 वरिष्ठ नागरिक व 59 दिव्यांगजन शामिल हैं.
- धरियावद में कुल 336 में से 281 वरिष्ठ नागरिक व 55 दिव्यांगजन
- गोगुन्दा में कुल 324 में से 278 वरिष्ठ नागरिक व 46 दिव्यांगजन
- झाडोल में कुल 393 में से 300 वरिष्ठ नागरिक व 93 दिव्यांगजन घर बैठे वोट कर सकेंगे.
- खेरवाड़ा में कुल 394 में से 249 वरिष्ठ नागरिक व 145 दिव्यांगजन
- सलूम्बर में कुल 521 में से 464 वरिष्ठ नागरिक व 57 दिव्यांगजन
- उदयपुर शहर में कुल 454 में से 394 वरिष्ठ नागरिक व 60 दिव्यांगजन
- उदयपुर ग्रामीण में कुल 306 में से 249 वरिष्ठ नागरिक व 57 दिव्यांगजन होम वोटिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं