Udaipur News: उदयपुर. विधानसभा आम चुनाव 2023 की नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई. इसमें जिले में 9 उम्मीदवारों के कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से खारिज हुए.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में शंकरलाल भील व शंभू लाल भील, उदयपुर ग्रामीण में सज्जन देवी व हिम्मत सिंह मीणा, उदयपुर शहर में फतहलाल शर्मा, सूर्यवीर सिंह व नरेंद्रसिंह शक्तावत, मावली में सीताराम बाबा तथा वल्लभनगर में बाबूलाल कीर के नामांकन रद्द हुए. इसके साथ ही उक्त आवेदक निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं.
वहीं उदयपुर ग्रामीण से गेबीलाल डामोर का निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन निरस्त हुआ. वे सीपीआई प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में बने हुए हैं. सलूम्बर में गोविन्द कलासुआ का आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन निरस्त हुआ, जबकि निर्दलीय के रूप में फॉर्म स्वीकार हुआ.
मावली में राजू पूरी गोस्वामी का जनता सेना राजस्थान प्रत्याशी के रूप में नामांकन निरस्त हुआ, जबकि निर्दलीय के रूप में स्वीकार हुआ है. खेरवाड़ा एवं झाडोल में क्रमश: विनोदकुमार मीणा एवं दिनेश पाण्डोर ने भारत आदिवासी पार्टी से दो-दो नामांकन भरे थे, इनमें से एक-एक निरस्त हुआ. दोनों बीएपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.
अब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोगुन्दा में 10, झाडोल में 12, खेरवाड़ा में 10, उदयपुर ग्रामीण में 8, उदयपुर शहर में 15, मावली में 10, वल्लभनगर में 10 तथा सलूम्बर में 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार 3 तीन बजे तक है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना