अंबिकापुर. सरगुजा संभाग के पहली चुनावी सभा में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने उदयपुर नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उदयपुर से विजय का उदय होगा. सरगुजा संभाग में यह मेरी पहली सभा है. मुझे पूरा विश्वास है अंबिकापुर विधानसभा सीट से कमल खिल कर रहेगा. यहां से चलकर अनुराग सिंह देव राजधानी में प्रतिनिधि बनेंगे. इसी उम्मीद से आया हूं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अपने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव को दो बार विधायक बनाया है और मुझे मुख्यमंत्री बनाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक विकास की गाड़ी में एक समान चक्का नहीं लगाएंगे तो विकास की रफ्तार कैसे बढ़ेगी. रमन सिंह अनुराग सिंहदेव को अंबिकापुर विधानसभा सीट से जिताने की अपील की और कहा कि अगर अनुराग सिंह देव जीते हैं तो इस विधानसभा क्षेत्र का विकास रफ्तार 4 गुना बढ़ जाएगा. श्री सिंह ने आगे कहा कि मैंने अनुराग सिंह देव जैसा अद्भुत व्यक्ति नहीं देखा है जो दो बार अंबिकापुर विधानसभा सीट से हारने के बाद भी अनुराग सिंह देव ने अघोषित विधायक के रुप में सबसे ज्यादा सीएम ऑफिस पहुंच यहां के विकास के लिए कार्य करवाए हैं. अगर आप अनुराग सिंह देव को जिताते हैं तो इस क्षेत्र का दृश्य कुछ और होगा. रमन सिंह ने उदयपुर में अटल जी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि उदयपुर में सूरज निकलेगा अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा.
रमन सिंह ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष बड़ी-बड़ी बड़ी बात करते हैं. वे जवाब दें कि आजादी के बाद 55-60 साल में कांग्रेस ने इस क्षेत्र के लिए क्या किया? रमन सिंह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अंबिकापुर विधानसभा में मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सड़कों का जाल,रेलवे स्टेशन और अब एयर कनेक्टिविटी के साथ यह क्षेत्र जुड़ने वाला है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 55-60 वर्ष में गरीबी हटाओ के नारे लगाते हुए सिर्फ भ्रम फैलाया है, गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया. रमन सिंह ने उदयपुर की जनता से पूछा कि 55 साल में कांग्रेस की सरकार में क्या आपको एक रुपए किलो चावल, नमक, चना मिला. डेढ़ लाख रुपए की लागत से मकान का योजना का लाभ मिला. स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था उपचार हेतु की गई? जनता ने उन्हें एक स्वर में कहा कि कोई भी लाभ नहीं मिला, तो रमन सिंह ने कहा कि राजा को इस बार समझा देना वोट नहीं देंगे.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस बड़े-बड़े नारे लगा रही है. गांव में बोर्ड लगाई है फोकट में गेहूं, चना, नमक और चावल देंगे. वह दुकान 15 साल से खुला ही नहीं है पर सिर्फ वादा नहीं करती बल्कि उस वादे को पूरा करके लोगों का विश्वास जीती है जीतती है. रमन सिंह ने आगे कहा कि 1 नवंबर से धान खरीदी के साथ किसानों को बोनस भी दिया जाएगा. मक्का, तिलहन, लघु वनोपज तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को भी बोनस दिया जाएगा.
रमन सिंह ने आगे कहा कि सरगुजा को मैंने गोद लिया है और मैंने अंबिकापुर में एक सभा मे कहा था कि सरगुजा को विकास की दृष्टि से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा. रमन ने कहा कि सरगुजा में 15 वर्षों में अनेक विकास हुए हैं. सड़क जोड़ने का काम, मेडिकल कॉलेज, एयर कनेक्टिविटी, रिजनल कनेक्टिविटी, पावर सब स्टेशन और सबसे बड़ी चीज उस दौर को लोग नहीं भूले होंगे जब नक्सली के भय से गांव वाले गांव छोड़कर भागने लगे थे. भाजपा सरकार ने यहां से नक्सलियों को सफाया किया है. रमन सिंह ने आगे कहा कि विकास आपने देखा है. रमन सरकार की प्राथमिकता गांव गरीब और किसान रही है.
डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का चुनाव पूरा हिंदुस्तान देख रहा है. 15 साल तक सेवा करने वाले रमन सिंह को गरीबों का कितना वोट मिलता है, यह लोग देख रहे हैं. अगर हमनें मिशन 65 प्लस का टारगेट पूरा कर लिया तो मैं दिल्ली जाकर छत्तीसगढ़ विकास के लिए कार्य करने को बोल सकूंगा. रमन सिंह ने कहा कि अनुराग सिंह देव के लिए मैं अभी और इस क्षेत्र में आऊंगा और यहां के बुजुर्ग, युवा से बात करूंगा. रमन सिंह ने कहा कि अनुराग सिंह देव के जितने से इस क्षेत्र विकास 4 गुना होगा. रमन सिंह ने नागेशिया जाति की समस्या को लेकर कहा कि इसका समाधान का प्रयास चल रहा है. दिल्ली तक बात हुई है, शीघ्र ही इसका निराकरण होगा.
अबकी बार फेल हुआ तो स्कूल से कट जाएगा नाम : अनुराग सिंहदेव
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अंबिकापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव ने मंच पर भावुक होकर कहा कि दो बार मैं फेल हो गया हूं. अबकी बार फेल हुआ तो स्कूल से मेरा नाम कट जाएगा. मुझे एक बार अवसर दे और इस परीक्षा में पास करवा दीजिए. इस क्षेत्र के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करूंगा. अनुराग सिंहदेव ने आगे कहा कि टीएस सिंह देव ने 10 साल में अंबिकापुर विधानसभा के गांव में कोई काम नहीं कराया है. अनुराग सिंहदेव ने कहा कि मैं लोगों से पूछता हूं कि चिन्हारी के रूप में इन 10 वर्षों में आप लोगों को टीएस सिंह देव क्या दिए हैं तो लोग कहते हैं साड़ी और झोला.
अनुराग सिंह देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने गांव में पक्का मकान देकर गांव वालों को चिन्हारी दिए हैं. श्री सिंह ने कहा कि टीएस सिंह देव जिस दिन से क्षेत्र में छाता बाटे हैं , पानी भाग गया है. अनुराग ने कहा कि मुख्यमंत्री बोले हैं किसान का धान जैसा भी हो लिया जाएगा और किसानों को बोनस भी साथ में दिया जाएगा. चुनावी सभा में सरगुजा सांसद कमलभान सिंह, प्रेमनगर भाजपा प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, लुंड्रा विधानसभा प्रत्याशी विजयनाथ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी, जनमेजय मिश्रा, विनोद हर्ष सहित काफी संख्या में जन समुदाय उपस्थित था.