गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के लिए खुशख़बरी है. क्योंकि राजकीय पशु वन भैंसा में एक संख्या और बढ़ गई है. उदंती अभ्यारण्य में वन भैंसा आशा ने सातवें बच्चे को जन्म दिया है. आशा बूढ़ी हो चुकी है. वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. आरके मिश्रा ने बताया कि दो महीने पहले आशा की बेटी खुशी ने भी एक नर वन भैंसे को जन्म दिया था. अब उदंती में प्योर नस्ल के 8 नर व 2 मादा वन भैसें हैं. वन भैंसें के जन्म के बाद उदंती में खुशी का महौल है. अभ्यारण्य स्थित प्रजनन केंद्र में आशा और बच्चे का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. .