Uddhav Thackeray on Donald Trump Kashmir Issue: भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुए संघर्ष विराम को लेकर देश भर से अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लोग सवाल कर रहे है कि, आखिर जीत के इतने करीब आने के बाद अचानक भारत संघर्ष विराम के लिए कैसे मान गया ? वहीं इस संघर्ष विराम का श्रेय लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर वाले बयान से देश में नाराजगी भी देखी जा रही है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने ऑफर किया है कि वह भारत और पाकिस्तान के साथ ‘न्यूट्रल ग्राउंड’ पर कश्मीर का मसला सुलझाने की कोशिश करेंगे। लेकिन इसपर अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने सवाल खड़े किए हैं।
‘सामना’ में संघर्ष विराम को लेकर पूछे गए कई सवाल
शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है। संजय राउत ने लिखा है, “भारत एक संप्रभु और स्वतंत्र राष्ट्र है। किसी भी बाहरी देश को हमारे देश के मसलों में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। फिर भी अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में हस्तक्षेप किया और भारत ने ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया।”
‘ट्रंप ने ऐलान कर दिया, भारत को पता भी नहीं था’
सामना में दावा किया गया कि जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक के बीच युद्धविराम का ऐलान किया, तब भारतवासियों और सेना तक को इसकी जानकारी तक नहीं थी। राष्ट्रपति ट्रंप को सरपंच बनने का यह अधिकार किसने दिया?”
संजय राउत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
संजय राउत ने याद दिलाया, “1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच हुए शिमला समझौते के अनुसार, तीसरे देशों को दोनों देशों के बीच संघर्ष में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब भारत के प्रधानमंत्री ने ही शिमला समझौते का उल्लंघन किया। भारत ने ट्रंप के दबाव के आगे झुककर युद्धविराम को मंजूरी दे दी, लेकिन क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ या पाकिस्तान का बदला पूरा हो गया है? देश को इसका जवाब नहीं मिला।
‘पाकिस्तान ने कर दिया जीत का ऐलान’
सामना में यह भी लिखा गया है, “पाकिस्तान अभी भी उसी तरह खड़ा है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपनी जीत की घोषणा कर पहलगाम हमले में सिंदूर खोने वाली 26 बहनों के घावों पर नमक छिड़क दिया है। जहां यह सब हो रहा है, वहीं प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक