BMC Election: महाराष्ट्र में शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक और झटका लग सकता है. BMC चुनाव से पहले उद्धव की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है. शिवसेना के 5 पार्षद BJP में शामिल हो सकते है. पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) के 5 पार्षद पार्टी छोड़ने का मन बना चुके है. सभी पार्षद CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के संपर्क में बताए जा रहे है.

24 घंटे… तीन बड़े शहर में 3 आतंकी हमले और दहल उठा ‘अंकल सैम’, न्‍यू ऑर्ल‍ियन्‍स में ट्रक अटैक, लास वेगास में ट्रंप होटल के पास बम विस्फोट और न्यूयॉर्क में मास शूटिंग, अमेरिका में हुए तीनों हमलों में क्या है कनेक्शन, इसके पीछे आतंकी या LGBTQ+ का हाथ?

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के लिए सभी दलें एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे है तो वहीं दूसरी ओर शिवसेना यूबीटी को चुनाव से पहले बड़ा नुकशान उठाना पड़ सकता है. शिवसेना के 5 पार्षदों की बीजेपी में शामिल होने की अटकले चल रही है. ऐसे में बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी को फायदा होते नजर आ रहा है.

Mohan Bhagwat: मोहन भागवत के बयान का बृजभूषण सिंह ने किया समर्थन, बोले- जो उनकी बातों को हल्के में ले रहे हैं वो बहुत बड़ी…

जानकारी के अनुसार पुणे नगर निगम में पहले 10 पार्षद उद्धव ठाकरे गुट के थे. हालांकि, शिवसेना के बंटवारे के बाग नाना भंगिरे ने एकनाथ शिंदे के साथ चले गए. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए येरवडा से अविनाश साल्वे कांग्रेस में शामिल हो गए. अब ऐसे में पुणे नगर निगम में उद्धव ठाकरे गुट के 8 पार्षद ही बचे. और अब 5 पार्षद बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं कुल मिलाकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी नगर निगम में टूटते नजर आ रही है.

शिवराज सिंह चौहान की चिट्ठी पर CM आतिशी का जवाब, कहा-‘ BJP का किसानों के बारे में बात करना, जैसे दाऊद इब्राहिम अहिंसा पर…

शिवसेना यूबीटी ने दी प्रतिक्रिया 
पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के दावों को लेकर शिवसेना यूबीटी की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवसेना यूबीटी नेता और शहर प्रमुख गजानन थारकुडे ने कहा कि जो नगरसेवक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने अपने करियर में क्या किया है? उनके लिए बीजेपी की शरण में जाने का समय आ गया है क्योंकि उन्होंने पार्षद के रूप में अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाली.

अमेरिका में फिर आतंकी हमला, न्यूयॉर्क के क्लब में आतंकी ने 11 लोगों को गोली मारी, 24 घंटे में तीसरे बड़े हमले से दहला यूएस

5 जनवरी को पार्षद लेगें बीजेपी की सदस्यता
अब चर्चा चल रही है कि जो 5 पार्षद देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं, वो 5 जनवरी तक बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. पुणे नगर निगम के विशाल धनवाड़े, पल्लवी जावले, प्राची अलहट, संगीता तोसर और बाला ओसवाल. बीजेपी की सदस्यता लेंगे. इसे लेकर धनवाड़े और ओसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी है. इसके पीछे की वजह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शिवसेना का खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है.  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m