Uddhav Thackeray and Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति से आई दिलचस्प तस्वीर सामने आई। इसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाकई में समय बड़ा बलवान होता है। समय से बड़ा बलवान इस संसार में कोई नहीं है। दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session) शुरू हो चुका है। इस दौरान दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे एक साथ नजर आए वो भी एक ही लिफ्ट के अंदर। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बात भी की। दोनों की तस्वीर बाहर आते ही खूब सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बयानों में एक दूसरे के खिलाफ काफी तल्खी देखी गई थी। दोनों ने एक दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण छोड़े थे।
गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे विधानसभा की लिफ्ट के पास अचानक मिले। शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे संसदीय कार्य मंत्री और बीजेपी के नेता चंद्रकांत पाटिल के साथ भी नजर आए। पाटिल विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के कार्यालय आए थे। इस मौके पर चंद्रकांत पाटिल ने विपक्षी नेताओं को चॉकलेट दी। अंबादास दानवे के ऑफिस में उद्धव ठाकरे और अनिल परब भी मौजूद थे। चंद्रकांत पाटिल के हॉल में आते ही इन सभी नेताओं ने हंसी-मजाक में बातचीत शुरू कर दी।
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 27 जून से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगा। मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों के लिए चाय पार्टी दी थी। एकनाथ शिंदे की चाय पार्टी का विपक्षी गठबंधन ने बहिष्कार कर सरकार पर जनता के मुद्दों को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाया था। गुरुवार को मानसून सत्र के दौरान पक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों ने मुंबई स्थित राज्य विधान भवन के परिसर में किसानों और नीट परीक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं.विपक्षी सदस्यों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक