नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. चुनाव आयोग के ‘शिव सेना’ के नाम के साथ उसका चुनाव चिन्ह तीन-कमान एकनाथ शिंदे को देने के फैसले के खिलाफ लगाई गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया है. वहीं दूसरी ओर मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने शिवसेना का दफ्तर भी एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने शिव सेना के नाम और चुनाव चिन्ह के मामले में उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार करते हुए वकील से अगले दिन अर्जी दाखिल करने पर विचार करने की बात कही. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जिस अर्जी पर तत्काल सुनवाई की मांग की जा रही है, वह लिस्ट में मेंशन ही नहीं थी. इसलिए कल इसे लिस्ट में मेंशन किया जाए और फिर सुनवाई पर विचार किया जाएगा.

इस बीच उद्धव ठाकरे गुट की अर्जी के जवाब में एकनाथ शिंदे ने भी कैविएट दाखिल की है. शिंदे गुट का कहना है कि उनका पक्ष सुने बिना शिवसेना के नाम और निशान को लेकर कोई फैसला ना दिया जाए.

शिव सेना का नाम और चुनाव चिन्ह जाने के साथ-साथ अब उद्वव गुट के हाथ से बाकी चीजें भी जा रही हैं. इसमें से एक महाराष्ट्र विधानसभा का शिवसेना का दफ्तर है, जिसे स्पीकर ने एकनाथ शिंदे के हवाले कर दिया. एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों ने स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात करके इसकी मांग की थी. इसके बाद स्पीकर ने यह फैसला लिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक