Operation Tiger: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ‘ऑपरेशन टाइगर’ पर जमकर बवाल मचा हुआ है. शिवसेना के दोनों गुटों के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है. डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बयान पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पलटवार करते हुए चैलेंज कर दिया है. उद्धव ने कहा कि अगर आप (एकनाथ शिंदे और BJP) ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ED, CBI, इनकम टैक्स और पुलिस (Police) को एक तरफ रख दें और हमारे साथ लड़ें.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
‘ऑपरेशन टाइगर’ पर शिंदे का विपक्ष पर हमला, कहा- शेर की खाल पहनकर कोई शेर…
एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है. अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की गुट में जाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन टाइगर पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. शिंदे के बयान पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिदें पर पलटवार किया है.
उद्धव ने कहा कि अगर आप (एकनाथ शिंदे और भाजपा) ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ED, CBI, इनकम टैक्स और पुलिस को एक तरफ रख दें और हमारे साथ लड़ें. हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है. साथ ही उन्होंने कहा, आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम आपका सिर तोड़ देंगे.
मुंबई में पकड़े गए 7 अवैध बांग्लादेशी नागरिक, 2 दिन में 15 घुसपैठियों की हुई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘ऑपरेशन टाइगर’ के आरोपों को लेकर कहा था कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए शेर का कलेजा होना चाहिए. मेरे काम से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के लोग मुझसे मिलते रहते हैं. इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. शिंदे ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था, तब भी मेरे आवास ‘वर्षा’ के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे. आज भी हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.
शिंदे ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. लोगों को शिवसेना पर भरोसा है. हम सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं, वे घर पर ही रहें. जब वे हारते हैं, तो वे EVM को दोष देते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक