Maharashtra: शिवसेना यूबीटी चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने BJP पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा के नए कैंपेन सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा भाजपा सत्ता जिहाद पर उतर आई है. बीजेपी वाले चिल्ला रहे थे कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया. अब ये ‘सौगात-ए-मोदी’ शुरू हो गया है. अब देखते हैं कि ये टोपी पहनकर कैसे ये सौगात बांटते फिरते हैं.”

शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, “अब बीजेपी को आधिकारिक तौर पर ऐलान करना चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है. वे उन लोगों को ‘सौगात-ए-सत्ता’ बांट रहे हैं, जिनके घर बुलडोजर से ध्वस्त हो गए और कई लोग सांप्रदायिक दंगों में मारे गए.”
उन्होंने आगे कहा कि होली में मुसलमानों पर तंज कसने वाले अब चुनाव के समय पूरन पोली बांटते नजर आ रहे हैं. क्या ये सौगात सिर्फ बिहार चुनाव तक ही सीमित है या आगे भी जारी रहेगी?
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि यह ‘सौगात-ए-सत्ता’ सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए है. बीजेपी सत्ता जिहाद पर उतर आई है. वे चिल्ला रहे थे कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया. अब ये ‘सौगात-ए-मोदी’ शुरू हो गया है. 32,000 कार्यकर्ता इसे बांटने जा रहे हैं. ये सौगात-ए-सत्ता है, जो कहते थे बंटेंगे तो कटेंगे, वो अब इसे बांटने जा रहे हैं. अब देखते हैं कि ये टोपी पहनकर कैसे ये सौगात बांटते फिरते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक