सियासत में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कब कौन पाला बदल ले इसका अंदाजा भी लगा पाना भी काफी मुश्किल होता है, क्योंकि कई दफा ऐसा देखा गया है जो कभी विरोधी हुआ करते थे, वही आज मोदी और भाजपा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कई नेताओं ने दल बदल लिया. लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को कई झटके लग चुके हैं और कितने झटके लगेंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा. क्योंकि उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को लेकर और भाजपा को लेकर जो बयान दिया उससे सियासी गलियारों में कयासों की बाढ़ आ गई है.

बता दें कि, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के लिए बयान देकर इंडिया गठबंधन को टेंशन में डाल दिया है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है. एक जनसभा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही सेना के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया था. उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के महाराष्ट्र आने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम महाराष्ट्र यह देखने आते हैं कि यहां से क्या गुजरात ले जाया जा सकता है.

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ‘आप प्रधानमंत्री इसलिए बने क्योंकि विनायक राऊत जैसे हमारे सांसद चुने गए. लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया. हमारा हिंदुत्व और भगवा ध्वज आज भी कायम है. लेकिन आज, भाजपा उस भगवा झंडे को फाड़ने की कोशिश कर रही है’.

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी अन्य चुनाव के विपरीत 2024 का आम चुनाव अब तक का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, ‘हर साल हम गणतंत्र दिवस पर एक.दूसरे को बधाई देते हैं. मुझे डर है कि अगर सत्ता में बैठे राक्षस फिर से चुने गए तो अगला गणतंत्र दिवस हमारे सामने कभी नहीं आएगा. यह तानाशाह दिवस होगा’.

आगामी चुनावों से पहले अपने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘जिन्होंने हमें परेशान किया है, उन्हें इतना कड़ा सबक सिखाया जाएगा कि अगली पीढ़ी को उनका नाम भी याद नहीं रहेगा’. उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) अक्सर महाराष्ट्र आते रहे हैं. मुझे डर है कि वह जहां भी आएंगे, वहां से कुछ न कुछ गुजरात ले जाएंगे’. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा, ‘आज मुसलमान हमारे साथ आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि हमारा हिंदुत्व दो धर्मों के बीच आग लगाने के बारे में नहीं है. हमारा हिंदुत्व रसोई में चूल्हा जलाने के बारे में है, जबकि आपका (भाजपा का) हिंदुत्व घर जलाने के बारे में है’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें