Uddhav Thackeray Shiv Sena: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में मोदी सरकार हमले के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी देगी। बैठक में देश के सभी पक्ष और विपक्षी पार्टियां शामिल होगी। हालांकि इस बैठक में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) शामिल नहीं होगी।
Pahalgam Video: पहलगाम आतंकी हमले का वीडियो आया सामने, लोगों पर बंदूक ताने-गोलियां बरसाते दिखे आतंकी
शिवसेना (यूबीटी) के फ्लोर लीडर अरविंद सावंत ने कहा कि आज की सर्वदलीय बैठक के बारे में आपका संदेश प्राप्त हुआ, लेकिन आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि मैं अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। हालांकि हम इस कायरतापूर्ण, नृशंस हमले का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार के निर्णयों और कार्रवाई के साथ दृढ़ता से खड़े हैं।
अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना, उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर और जब आतंकवादियों के हमले में 28 निर्दोष पर्यटक मारे गए हैं। हम इस कायरतापूर्ण, नृशंस हमले का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार के निर्णयों और कार्रवाई के साथ दृढ़ता से खड़े हैं।
पीएम मोदी आतंक को मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया
बता दें कि पहलगाम 26 निर्दोश लोगों की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का उबाल है। लोग सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की मांग कर रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों को चुनौती देते हुए कहा कि हलगाम में जिन आतंकियों ने बेकसूरों को मारा है और जिन लोगों ने इसकी साजिश रची है उनको कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट का वक्फ बोर्ड में मेंबर की नियुक्ति पर बड़ा फैसला, करना होगा इन शर्तों का पालन
पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है पूरा देश व्यथित है। सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश साथ खड़ा है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा, भाई, पति मारा गया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। इस हमले की साजिश करने वालों उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और मिलकर रहेगी। आतंक को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक