BMC Election: बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे के करीबी नेता की बहू तेजस्वी घोसालकर ने BJP जॉइन कर ली है. उन्होंने उद्धव गुट पहले ही छोड़ दिया था. तेजस्वी घोषालकर ने कई बार पार्टी फोरम पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी, इसके बावजूद उनकी शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में तेजस्वी ने बताया था कि वे स्थानीय नेतृत्व से नाराज थीं. गोली मारने वाले 47 वर्षीय मॉरिस नोरोन्हा ने बाद में सुसाइड कर लिया था. तेजस्वी घोषालकर के पति अभिषेक घोषालकर की 2024 की शुरुआत में मुंबई के बोरीवली इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तेजस्वी घोसालकर उद्धव ठाकरे के करीबी विनोद घोसालकर की बहू हैं. अब तेजस्वी बीएमसी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो रही हैं.
उन्होंने अपना इस्तीफा ब्लॉक प्रभारी को Whatsapp पर ही भेज दिया था. तेजस्वी घोसालकर दहिसर विधानसभा क्षेत्र के विभाग प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ने इस्तीफे में कहा कि पार्टी के कई पदाधिकारी मुझे परेशान कर रहे थे. मैं इस मुद्दे पर अपने पार्टी के वरिष्ठों को संदेश भेज रही थी, लेकिन उन्होंने मेरे संदेशों को अनदेखा करना चुना. तेजस्वी घोसालकर दहिसर विधानसभा की महिला शाखा की प्रभारी थीं. June 2025 में ही तेजस्वी को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया जा रहा था, लेकिन वो नहीं मानीं. उस दौरान उन्हें मातोश्री भी बुलाया गया था, जहां पार्टी पदाधिकारियों ने मान मनव्वल के प्रयास किए थे.
साल 2017 में पहली बार पार्षद बनीं तेजस्वी के कुछ सियासी कारणों के चलते अपने ससुर विनोद घोसालकर से मतभेद हो गए थे. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में दसिहर से चुनाव लड़ने को लेकर अनबन हुई थी. अंत में विनोद घोसालकर ने खुद इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मनीषा चौधरी से हार गए थे. इस बार, मानसून के बाद होने वाले Mumbai नगर निगम चुनावों को लेकर दोनों के रिश्ते खराब हो गए हैं. तेजस्वी दहिसर के वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ना चाहती हैं, जबकि विनोद घोषालकर चाहते हैं कि पार्टी यहां से उनके दूसरे बेटे सौरभ को अपना उम्मीदवार बनाए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



