लखनऊ. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अयोध्या के मंच से भाजपा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि वर्षों से मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगा रहे हैं लेकिन अब मंदिर निर्माण की तारीख बतानी होगी। राममंदिर श्रद्धा का मामला है। श्रद्धा अदालतों में तौली-मापी नहीं जाती। उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला आने से पहले ही कानून बनाएं या अध्यादेश लाएं। शिवसेना का हर सांसद साथ देगा।
शनिवार को अयोध्या के लक्ष्मण किला परिसर में आयोजित सम्मान समारोह एवं आशीर्वादोत्सव में उन्होंने कहा, लोगों ने मुझसे पूछा कि चुनाव आ गए तो आप भी रामजन्मभूमि आए हैं। मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। जन्मभूमि का दर्शन करने पहली बार आया हूं और आगे भी आता रहूंगा।
उन्होंने कहा मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए मैं यहां सोएं हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए और कितने साल इंतजार करना होगा।